NEW DELHI. बारबाडोस (Barbados) में पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) चैंपियन बन गई है, लेकिन चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई। यानी क्रिकेटप्रेमियों को अपने खिलाड़ियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच, अच्छी खबर मिली है। अब तूफान में फंसे भारतीय टीम को बीसीसीआई ने निकालने का खास इंतज़ाम किया है।
जानकारी के अनुसा टीम इंडिया आज यानी 2 जुलाई को बारबाडोस की लोकल टाइमिंग के अनुसार शाम 6 बजे बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट से भारत के लिए रवाना होगी। यानी चैंपियन टीम इंडिया बुधवार की शाम करीब 7:45 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात का आश्वासन दिया था कि वह टीम इंडिया को साथ लेकर ही भारत लौटेंगे। अब बीसीसीआई की तमाम कोशिशों के बाद टीम इंडिया के भारत लौटने का इंतजाम हो चुका है।
बता दें कि बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। यह टीम इंडिया का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप था। सबसे पहले भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
इसके बाद भारत को फॉर्मेट का दूसरा खिताब जीतने में 17 सालों का वक़्त लग गया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। अब टीम को दूसरा खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में मिला।
नए कोच और कप्तान के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया
दूसरी ओर, भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कीं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलना है। जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के रूप में साथ गए हैं। इस टीम में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे और पांडे शामिल हैं।