अभय तिवारी
BALODA BAZAR. कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरा में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई जब एक घर में रहने वाली माँ और बेटी के शव एक साथ आधी जली हुई स्थिति में मिले। माँ संतोषी साहू उम्र 40 वर्ष और उनकी पुत्री ममता साहू उम्र 18 वर्ष घर में अकेले थे और दोनों की ही एक साथ हत्या कर दी गई थी।
संतोषी साहू का पुत्र ओमकार साहू अपने रिश्तेदार के यहाँ अहिल्दा (लवन) गया हुआ था जब सुबह उसने अपनी माँ और बहन को फ़ोन मिलाने की कोशिश की और बार बार फ़ोन ना उठाने कि स्थिति में अपने रिश्तेदार को फ़ोन कर उसके घर में जा कर देखने को कहा। रिश्तेदारों के घर में प्रवेश करने पर दोनों के शव दिखते हैं और पुलिस को बुला लिया जाता है।
फॉरेंसिक टीम ने की थी घटनास्थल की जाँच
पुलिस ने जब घर में जा कर देखा तो पाया कि माँ संतोषी साहू का शव अंदर के कमरे में था तो वहीं पुत्री ममता का मिट्टीतेल डाल कर आधा जलाया हुआ शव बरामदा में था जिसके पास एक टॉर्च भी पड़ा हुआ था। घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करने हेतु पुलिस ने रायपुर से एफ़एसऐल की फॉरेंसिक टीम को बुलाया जिन्होंने घर का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए सबूतों को इकट्ठा किया।
गाँव वालों से पूछताछ में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गाँव वालों से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि गाँव में ही रहने वाला दिलहरण का मृतका के घर अक्सर आना जाना रहता था। इसके बाद पुलिस को दिलहरण पर शक हुआ तो पुलिस ने उसकी खोज शुरू की। दरअसल, दिलहरण सोमवार की सुबह से ही गाँव से ग़ायब था। इससे पुलिस का शक बढ़ा और पूरा ध्यान संदेही दिलहरण की खोजबीन में लग गया। पुलिस ने बताया कि पास के ही गिधौरी के ग्राम घटमड़वा से दिलहरण को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उसने जुल्म क़ुबूल किया।
ब्लैकमेल करती थी तो माँ-बेटी दोनों को मारा
मृतका संतोषी साहू के पति की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी थी। आरोपी दिलहरण ने बताया कि उसका संतोषी साहू के साथ प्रेम संबंध था। इसके कारण वह कभी-कभी संतोषी साहू कि आर्थिक मदद कर देता था। विगत कुछ दिनों से आरोपी दिलहरण को संतोषी द्वारा ज़्यादा रक़म के लिए ब्लैकमेल किया जाने लगा था। दिलहरण ने पुलिस को बताया कि संतोषी ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। पैसा ना देने की हालत में वह आरोपी को उसके घर आकर पत्नी बन रहने लगने की धमकी देने लगी थी। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उसने संतोषी को मारने की योजना बना ली थी।
योजना के अनुसार आरोपी दिलहरण 28 जुलाई रात को मृतका के घर जाकर उसे समझाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान संतोषी साहू चिल्लाकर बात करने लगी। चिल्लाने से मना करने पर आरोपी के साथ हाथापाई करने लगी। इससे ग़ुस्से में आकर पास ही रखी टंगिया से वार कर दिया। इससे वह ज़मीन में लहुलुहान होकर गिर गई। अवाज सुन मृतका की पुत्री ममता साहू वहाँ आयी जो बाजू के कमरे में ही मौजूद थी। आरोपी दिलहरण ने डर से उसे भी टंगिया से प्राणघातक वार कर लहुलुहान कर दिया। इसके बाद घर में रखे मिट्टी के तेल को दोनों के ऊपर डालकर जला दिया और पीछे के रास्ते से भाग गया।
आरोपी का नाम- दिलहरण उम्र 35 साल निवासी ग्राम भदरा थाना कसडोल