TEC NEWS. समय तकनीकी का है और ऐसे में हर किसी के पास मोबाइल फोन तो होता ही है। स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बहुत बढ़ भी रही है। पर्स के बजाए मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं। तो वहीं चैटिंग, कॉलिंग तो करते ही है। इसके अलावा कई सारे ऑफिस के काम भी इसी से कर लेते है। ऐसे में यदि फोन गुम जाए या चोरी हो जाए तो काफी दिक्कत होती है। ऐसे में फोन को सेफ रखना है तो एक सेटिंग अवश्य कर ले।
बता दें, जब भी स्मार्ट फोन की चोरी होती है तो चोर सबसे पहले मोबाइल को बंद करता है। लेकिन मोबाइल में एक खास तरह की सीक्रेट सेटिंग होती है। उस सेटिंग से मोबाइल को चोर स्वीच ऑफ कर ही नहीं पाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp पर भी मिलेगा Instagram का ये खास feature
ऐसे में हर मोबाइल फोन यूजर्स को अपने मोबाइल में इस सेटिंग को करना चाहिए। इससे आपकी चोरी हुई फोन भी आपको वापस मिल जाएगी। क्योंकि जब मोबाइल फोन बंद होगा ही नहीं तो लोकेशन ट्रेस करना आसान हो जाता है और आसानी से चोर तक पहुंचा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Google Map लेकर आया है यूजर्स के लिए नया फीचर, अब नहीं होगा कोई भी कंफ्यूजन
स्मार्टफोन्स में मिलते है कई सारे सेफ्टी फीचर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूजर्स को कई सारे प्राइवसी व सेफ्टी फीचर मिलते है। ये सीक्रेट फीचर उन्हीं में से एक सेफ्टी फीचर है। इस फीचर को मोबाइल फोन में अनलॉक टू पावर ऑफ के नाम से जाना जाता है। इस फीचर को इनेबल रखते है और मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो उसे चोर या कोई भी व्यक्ति स्वीच ऑफ नहीं कर पाएगा और मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः अगर Google Pay से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो अलर्ट हो जाएं, इन बातों का रखना होगा ध्यान
ऐसे करें सेटिंग
-इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।
-अब अनलॉक टू पावर ऑफ के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। यदि आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप इसे सीधे सेटिंग में जाकर भी सर्च कर सकते है।
-अनलॉक टू पावर ऑफ के सामने दिख रहे टॉगल बन को ऑन करते ही यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
-जब भी फोन चोरी होगा तो इस फीचर के कारण मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होगा और उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।