TEC NEWS. व्हाट्सएप के फीचर की क्या बात करें हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। अभी कुछ दिन ही हुए थे एआई वाला फीचर यूजर्स को मिलना इसके बाद कंपनी ने फिर से यूजर्स को खुश कर दिया है। अब वीडियो रिकॉर्ड करने का मौका मिलेगा। इसमें यूजर्स को खूब मजा भी जा जाएगा। ये फीचर व्हाट्सएप में कैमरा एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने वाला है। नया फीचर यूजर्स को कैमरा के लिए बहुत अच्छा जूम कंट्रोल देगा।
बता दें, मेटा ने व्हाट्सएप में एआई फीचर के बाद अब यूजर्स के लिए कैमरा एक्सपीरियंस को खास करने का अवसर दिया है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स को कैमरा के लिए बहुत ही अच्छा जूम कंट्रोल देगा। जानकारी के मुताबिक नए फीचर में यूजर्स को कैमरा को जूम कंट्रोल करने का अवसर मिलेगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कम से कम एक बार पिंच टू जूम जेस्चर का इस्तेमाल करना होगा। अभी यूजर्स को जूम लेवल के लिए कैमरा बटन पर ऊपर या नीचे स्वाइप करना पड़ता है। इसमें समस्या थी कि यह कई बार सही रिजल्ट नहीं दे पाता था। लेकिन व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। इससे यूजर्स को रिकॉर्डिंग को रोके बिना जूम करने का अवसर मिलेगा।
जल्द मिलेगा यह फीचर
इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.15.3 में देखा है। बीटा टेस्टिंग चल रही है। इस टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स के लिए भी उपयोग करने का मौका दिया जाएगा। जो काफी बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस कर देगा।
फीचर्स लगातार बढ़ रहे
व्हाट्सएप ने लगातार फीचर को अपग्रेट करते हुए नए फीचर भी यूजर्स को दिया है। यहीं वजह है कि व्हाट्सएप अब एक मैसेजिंग एप होने के साथ ही लोगों के हर तरह के जरूरत को पूरी करने वाला सोशल साइट एप भी बन गया है।