RAIPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की तिथि के बाद अब व्यापम ने एडमिट कार्ड के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। परीक्षा की तिथि आगामी 28 जुलाई को है। यह परीक्षा के प्रदेश के संभाग मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर व अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी व्यापाम की साइट से एडमिड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें, विधानसभा चुनाव से पूर्व ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3 में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 143 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जुलाई माह के प्रारंभ में ही परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी। अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Indian Navy में इतने पदों पर होगी भर्ती, जानिए सैलरी और कैसे होगा सेलेक्शन
ये भी पढ़ेंः NEET UG का रिजल्ट दोबारा घोषित, सिटी-सेंटर वाइज जारी परिणाम को ऐसे कर सकते हैं चेक
ऐसे करें डाउनलोड
व्यापाम की साइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड आप्शन में जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी के मुताबिक बताए गए निर्देशों को फॉलों करते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
ये भी पढ़ेंः सुनहरा मौका…SBI के 1040 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
सुबह होगी परीक्षा
यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक ही आयोजित होगी। परीक्षा में 50 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। यह प्रथम चरण की परीक्षा है। इसके परिणाम आने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा होगी। जहां पर कौशल परीक्षा होगी। हिन्दी व अंग्रेजी की टाइपिंग टेस्ट ली जाएगी। उसके बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।