TEC NEWS. व्हाट्सएप के यूजर्स दुनिया में करोड़ों तक पहुंच गई है। नए फीचर व नए अपडेट से यूजर्स को लुभाती भी है। यहीं वजह है कि यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। यूजर्स को व्हाट्सएप पर जान-पहचान वाले तो मैसेज करते हैं। कई बार अनजान नंबरों से भी मैसज आते हैं ऐसे में यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो को भी हाइड कर सकते हैं। यह ऑप्शन भी व्हाट्सएप देता है। इस ऑप्शन को यूज करने से कोई भी अनजान या जिसे आप अपना फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं वे फोटो नहीं देख सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप यूजर्स को बहुत सारी फीचर व ऑप्शन देता है। ताकि अपने सहोलियत व अपनी आवश्यकता के मुताबिक इनका इस्तेमाल कर सके। व्हाट्सएप पर अक्सर हम दोस्तों व रिश्तेदारों से ही कनेक्ट होते है लेकिन बहुत बार ऐसे लोग भी हम से जुड़े होते है जिन्हें हम अपनी फोटो या अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों को बताना या दिखाना नहीं चाहते हैं।
ऐसे में व्हाट्सअप के फोटो हाइट ऑप्शन का यूज कर सकते हैं इससे सिर्फ वहीं आपकी फोटो देख पाएंगे जिन्हें आप अपनी फोटो दिखाना चाहते हैं।
यूजर्स की प्राइवेसी व सेफ्टी महत्वपूर्ण
व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी ओर सेफ्टी को बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण मानता है। इसी वजह से व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो और स्टेटस सेक्शन में कई सारे फीचर जोड़े है। इतना ही नहीं कंपनी ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट भी बंद कर दिया है। आपके कॉन्टेक्ट में भी नंबर होने के बाद भी आप स्क्रीन शॉट नहीं ले सकते हैं।
अननोन लोगों से रखे फोटो इस तरह से हाइड
व्हाट्सएप यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो को अनजान लोगों से हाइड रखना चाहते हैं तो यह भी काफी आसानी से कर सकते है। इसके सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
इसके बाद एप के राइट हैंड कॉर्नर में दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब सेटिंग में अकाउंट ऑप्शन पर जाना होगा। अकाउंट पर प्राइवेसी के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
अब प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर 4 और ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें एवरीवन, माइ कॉन्टेक्ट, माई कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट और नो बडी लिखा होगा। इसमें अनजान लोगों से अपनी फोटो को छुपानी है तो तीसरे ऑप्शन को चुनकर फोटो को हाइड कर सकते हैं।