RAIPUR. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश में कई विषयों में पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड भी व्यापान ने जारी कर दिया है। पीएटी, पीपीटी के साथ ही प्री बीएड, बीएबीएड, बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 9 व 13 जून को होनी है और परीक्षा व्यापम मंडल लेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन व्यापम के साइट पर जारी कर दिया गया है।
बता दें, व्यापम की ओर से प्रदेश में पीएटी, पीपीटी, प्री बीएड, बीएससी बीएड, बीए बीएड के लिए मई में ही आयोजित होती है लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव व आचार संहिता लगने के कारण परिणाम आने के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है।
व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा जाएगा। जिससे अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी प्रवेश पत्र को डाउन लोड कर सकेंगे।
परीक्षा केन्द्र में ले जाने होंगे ये सब
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में कुछ खास चीजें ले जानी होगी तभी प्रवेश दिया जाएगा। सबसे पहले प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी साथ रखनी होगी।
इसके अलावा आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दसवीं के मार्क सीट या फिर विद्यालय का फोटो युक्त प्रवेश पत्र भी ले जा सकते हैं। आईडी की फोटोकॉपी नहीं ओरिजन कॉपी ले जानी होगी।
9 को प्री बीएड व 13 को पीपीटी व पीएटी की परीक्षा
प्रीबीएड में बीए बीएड, बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं पीपीटी व पीएटी की परीक्षा 13 जून को प्रदेश के जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी।