NEW DELHI. ब्रांड वैल्यू के मामले में फिर से मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली किंग बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को पीछे छोड़ा है। कंसल्टेंसी फर्म क्रॉल ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि साल 2023 में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 227.9 मिलियन डॉलर रही। उनकी ब्रांड वैल्यू में एक साल पहले के मुकाबले करीब 29 फीसदी का उछाल आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर विराट अपने पिछले रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। उनकी ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक साल 2020 में थी, 237.7 मिलियन डॉलर। वहीं, पद्मावत, गली ब्वॉय और बाजीराव मस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले रणवी सिंह ब्रांड वैल्यू के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए। 2023 में उनकी ब्रांड वैल्यू 203.1 मिलियन डॉलर रही।
बॉलीवुड के बादशाह के कहे जाने वाले शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू में भी तगड़ा उछाल आया है। शाहरुख ने पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है। उनकी जवान और पठान जैसी फिल्मों ने कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना डालें। इसकी बदौलत 58 साल के अभिनेता 120.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। एक साल पहले वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर थे।
देश में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले टॉप-20 सेलिब्रिटीज ने 2023 में 484 प्रोडक्ट्स का विज्ञापन किया। 2022 में यह आंकड़ा 424 था। 2019 में ऐसे प्रोडक्ट 370 ही थे। पिछले 5 साल में यह वृदि्ध करीब 7% रही है। टीवी विज्ञापन में 7% और डिजिटल एड में 5% की बढ़ोतरी हुई।
आंकड़ों में समझें ब्रांड वैल्यू
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू
विराट कोहली 1899.54 करोड़ रुपए
रणवीर सिंह 1692.83 करोड़ रुपए
शाहरुख खान 1006.03 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार 931.01 करोड़ रुपए
आलिया भट्ट 842.66 करोड़ रुपए
दीपिका पादुकोण 800.16 करोड़ रुपए
एमएस धोनी 798.49 करोड़ रुपए
सचिन तेंदुलकर 760.98 करोड़ रुपए
अमिताभ बच्चन 696.80 करोड़ रुपए
सलमान खान 680.97 करोड़ रुपए