UGC NET EXAM. नेट की परीक्षा 18 जून को हुई थी। एग्जाम के तुरंत बाद ही इसे रद कर दिया गया था। इससे छात्रों में काफी नाराजगी थी। साल भर मेहनत कर एग्जाम दिया और फिर पेपर लीग होने की खबरों के बाद एग्जाम ही रद कर दिया और नए सिरे से इस परीक्षा को लेने की बात कही। यूजीसी नेट ने अब एग्जाम पेन-पेपर मोड के बजाए ऑनलाइन लेने की बात कही है। ताकि किसी तरह से पेपर लीक न हो। इसके लिए परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है।
बता दें, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट की परीक्षा को कंप्यूटर आधारित यानी की सीबीटी के रूप में ऑनलाइन लेने की घोषणा की है। इसके साथ ही तारीख भी घोषित कर दिए है। ये परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच करायी जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खुश है और अब री एग्जाम की तैयारी में जुट गए है। एनटीए अब तक सीबीटी मोड से असिस्टेंट प्रोफेसरफेलोशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी नेट आयोजित कर रहा था।
सीएसआईआर नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक होगी। एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को ऑनलाइन के माध्यम से कराने की घोषणा की है।
पहले की तरह होगा पेपर
यूजीसी नेट ने परीक्षा का मोड पहले की तरह ही कर दिया है। पूर्व वर्षों में पेपर-पेन मोड के बजाए ऑनलाइन हुआ करता था। अब फिर से सीबीटी मोड में एग्जाम कराया जाएगा। इससे परीक्षा में पेपर लीक होने की संभावना बहुत कम होती है। साथ ही स्टूडेंट्स को भी इस तरह के एग्जाम देने में काफी सहोलियत होती है।