UGC NET. देशभर में बीते 18 जून को यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। अब उस परीक्षा को गड़बड़ी के शिकायत के कारण शिक्षा मंत्रालय ने रद करने का निर्णय लिया है। गड़बड़ी के चलते एनटीए ने परीक्षा को तो रद किया ही है इसके अलावा इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है।
बता दें, शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर पेन और पेपर मोड में आयोजित की थी। 19 जून को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन को परीक्षा के संबंध में गृहमंत्रालय ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेड एनालिटिक्स यूनिट से कुछ इनपुट प्राप्त हुए।
ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट की परीक्षा को रद करने का निर्णय लिया है।
नए सिरे से ली जाएगी परीक्षा
इस परीक्षा को रद करने के बाद सरकार ने नए सिरे से इस परीक्षा को लेने का फैसला लिया है। इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन व जानकारी शेयर की जाएगी। फिलहाल परीक्षा के लिए एक बार फिर से तैयारी की जा रही है।
11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
18 जून को आयोजित हुई इस यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा में 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। देश भर में इसके लिए 317 शहरों में 1205 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। इसमें 1121225 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा हुई थी। एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।