MUMBAI. बॉलीवुड की फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। इस बीच, फिल्म शर्माजी की बेटी रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग वाली स्लाइस ऑफ़ लाइफ कॉमेडी फिल्म शर्माजी की बेटी का एक ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है।
इस फिल्म में अभिनेत्री साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता की जोड़ी कमाल करेगी। इसके अलावा सैयमी खेर, वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म शर्मा की जी बेटी को 28 जून के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में अलग-अलग परिवारों से आने वाली मध्यवर्गीय महिलाओं की अनेक पीढ़ीयों की कहानी के भीतर आकांक्षाओं, सपनों और समझदार बनने के पलों को दर्शाती है। फिल्म शर्मा की जी बेटी के ट्रेलर को अमेजॉन प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया कि पांच आपस में गुंथी जिंदगियां, पांच सशक्त महिलाएं, नियति से बंधी पाँच खूबसूरत कहानियां।
शार्ट में समझिए फिल्म की कहानी
शर्माजी की बेटी के ट्रेलर में दिखाया गया कि तीन महिलाएं कैसे अपने अलग-अलग जीवन को एक-दूसरे से जोड़ती है। सभी का सरनेम शर्मा है, लेकिन सभी की अपनी-अपनी परेशानी हैं। इस फिल्म की लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना ने कहा कि शर्माजी की बेटी मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह फिल्म मेरे लिए केवल इसलिए खास नहीं है क्योंकि यह मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है।
डायरेक्टर के मुताबिक इस फिल्म ने मुझे मेरे दिल के बहुत करीब रहने वाले विषय – महिला सशक्तिकरण – को और भी बेहतर ढंग से जानने का मौका दिया है। यह हल्की-फुल्की, व्यंगात्मक कहानी मध्यम वर्ग की महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों, जीत और विविध अनुभवों को प्रस्तुत करती है। हर किरदार मेरी खुद की यात्रा के एक हिस्से को दर्शाता है, जो इसे बेहद व्यक्तिगत बना देता है।