MAHARASTRA. लोकसभा चुनाव में कुछ प्रमुख सीट पर मुकाबला कांटे का देखने को मिल रहा है। इन्हीं में से एक हॉट सीट है महाराष्ट्र के बारामती सीट का। जहां पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले व सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला है। दोनों ही रिश्ते में ननद-भाभी है। आ रहे परिणामों में सुप्रिया सुले आगे निकल गई है और भाभी सुनेत्रा को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें, बीते 5 सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उतार-चढ़ाव व उठा-पटक देखने को मिला है। वहीं शरद पवार की पार्टी में भी गुटबाजी व अलगाव देखने को मिला। इसी के परिणाम से अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ी।
चुनाव परिणाम के रूझानों में तो सुप्रिया को पहले ही आगे बताया था आज निर्वाचन आयोग के परिणाम से भी साफ हो रहा है कि सुप्रिया सुले को 344172 मत मिले है। जबकि भाभी सुनेत्रा को 298023 मत प्राप्त हुए है। इस तरह से सुप्रिया 46149 मतों से आगे चल रही है।
अजीत पवार की पत्नी है सुनेत्रा
महाराष्ट्र में शरद पवार व उनकी पार्टी नेशनल कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार को माना जाता है। लेकिन बीतें कुछ सालों में पार्टी में सत्ता व पार्टी की बागडोर व उत्तराधिकार से संबंधित कई लड़ाई हुई।
इसमें शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनका साथ छोड़ दिया। शरद ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को अपना उत्तराधिकारी व पार्टी की कमान दे दी है। यहीं वजह है कि एक ही परिवार के लोग आमने-सामने खड़े है।
बेटी के जीत के लिए जुटे थे शरद
लोकसभा चुनाव में बारामती से प्रत्याशी सुप्रिया सुले के लिए न सिर्फ शरद ने बल्कि शरद पवार के पोते विधायक रोहित पवार ने जमकर प्रचार किया। परिणाम जो अभी तक सामने आ रहे हैं उससे तो जीत के पास आती दिख रही है।