RAIPUR. राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाने से परेशान राशनकार्ड धारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने आगामी 30 जून तक का समय दिया है ई केवाईसी व नवीनीकरण कराने के लिए। तो अब जल्द से अपने कार्ड का नवीनीकरण व केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।
बता दें, सामान्य श्रेणी एपीएल प्राथमिका और अंत्योदय अन्न योजना के परिवार के राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी और नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक रायपुर में हुई।
इसमें सभी योजनाओं के शेष बचे हुए हितग्राहियों को 30 जून तक ई-केवाईसी व नवीनीकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
ऐसे कराएं केवाईसी अपडेट
राशनकार्ड में केवाईसी अपडेट कराने के लिए अपने पास के उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर हितग्राही अपने राशनकार्ड का केवाईसी अपडेट करा सकते है। इसके अलावा एंड्रॉयड मोबाइल पर लिंक डाउनलोडकर नवीनीकरण कराया जा सकता है।
खाद्य अधिकारियों को निर्देश
इस बैठक में राज्य स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए इसके अलावा खाद्यविभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से उन्हें जल्द से जल्द शेष बचे हुए हितग्राहियों के कार्ड का नवीनीकरण कराने निर्देश दिया गया है।
30 जून अंतिम तिथि
पहले भी राशनकार्ड का नवीनीकरण व केवाईसी अपडेट करने का अवसर हितग्राहियों को दिया गया था। उस समय बहुत से हितग्राहियों ने तो अपडेट कराया लेकिन बहुत सारे हितग्राहियों छूट गए थे। ऐसे में अब शेष बचे हितग्राहियों के पास यह मौका है और इस माह के अंतिम दिन यानी के 30 जून तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते है।