NEW DELHI. टेक कंपनियां लगातार अपने फोन्स के फीचर को अपडेट कर रहे हैं। इसके साथ ही अब WhatsApp में नया फीचर आ गया है। दरअसल, WhatsApp का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। WhatsApp का इस्तेमाल कई बार ऑफिस के काम के लिए भी होता है। यही वजह है कि एक WhatsApp यूजर कई WhatsApp ग्रुप का हिस्सा होता है।
देश-दुनिया में WhatsApp के यूजर्स लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आपके फोन में भी कई WhatsApp ग्रुप होंगे। WhatsApp ग्रुप का इस्तेमाल करते हुए एक खास फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से सेकेंड्स में पता लगा सकते हैं कि किस-किस ने आपका मैसेज रीड कर लिया है। WhatsApp पर जब दूसरा यूजर मैसेज को सीन कर लेता है तो यह भेजने वाले को ब्लू टिक के साथ नजर आने लगता है।
वहीं, मैसेज का ग्रे कलर में नजर आना बहुत मौकों पर मैसेज के न पढ़े जाने की ओर संकेत करता है। वहीं, WhatsApp ग्रुप के लिए यह सेटिंग कुछ अलग तरह से काम करती है। ग्रुप के सभी लोगों द्वारा मैसेज न पढ़े जाने तक मैसेज ग्रे टिक के साथ ही नजर आता है। ऐसे में कई बार हमें यह जानने की जल्दी होती कि मैसेज जिस तक पहुंचना चाहिए था, पहुंचा कि नहीं।
ठीक इसी स्थिति के लिए WhatsApp यूजर को मैसेज इन्फो की सुविधा मिलती है। मैसेज इन्फो के साथ मैसेज भेजने वाले को मैसेज रीड किए जाने की जानकारी मिल जाती है। मैसेज इन्फो के साथ मैसेज रीड करने वालों का नाम अलग शो होता है जबकि मैसेज रीड न किए जाने वालों का नाम अलग नजर आता है।
ऐसे चेक करें मैसेज
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी ग्रुप में काम का जरूरी मैसेज सेंड करना होगा।
- अब मैसेज सेंड करने के बाद मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- अब टॉप राइट बार से i आइकन पर टैप करना होगा।
- अब यहां सभी ग्रुप मेंबर्स को लेकर जानकारी मिल जाएगी।