MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में एक बार फिर से पुष्पाराज बनकर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन दमदार एक्शन दिखाने वाले हैं। पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा: द रूल को लेकर दर्शकों में एक लंबे समय से एक्साइटमेंट बनी हुई है। दरअसल, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 (Pushpa 2)की शूटिंग एक लंबे समय से कर रहे हैं। हालांकि, किसी न किसी वजह से ये फिल्म डिले हो ही रही है।
पिछले दिनों खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन की तबीयत खराब होने की वजह से इस फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से 15 अगस्त को फिल्म का रिलीज होना मुश्किल लग रहा था। इस बीच, फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कि अल्लू अर्जुन के लकी मंथ दिसंबर में पुष्पा2 रिलीज होगी।
अब खुद अल्लू अर्जुन ने रिलीज डेट के बारे में बताया है। अल्लू खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट 6 दिसंबर 2024 लिखी है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
अब फाइनली अल्लू अर्जुन ने खुद अपने फैंस को बताया है कि ‘पुष्पा 2’ कितनी तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट की जानकारी अल्लू अर्जुन ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही उनके कमेंट बॉक्स में बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा कि और कितना ज्यादा इंतजार करवाओगे आप लोग।
वहीं, दूसरे यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि आप इतनी जल्दी क्यों लेकर आ रहे हो, केजीएफ 3 का इंतजार कर लेते उसके बाद लाते आपकी फिल्म ‘पुष्पा 2’। हालांकि, इस बीच कई फैंस ऐसे भी हैं, जो नई रिलीज डेट से भी काफी खुश हैं और लिख रहे हैं, आप जब भी आओ, हम आपके साथ हैं।