RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन शुरू होने जा रहा है। इसी क्रम में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PET), प्री-फार्मेसी टेस्ट (PPHT) और MCA के लिए प्रवेश परीक्षा गुरुवार, 13 जून को होगी। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है। प्रदेश में इंजीनियरिंग की करीब साढ़े दस हजार सीटें हैं। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी की करीब साढ़े तीन सौ सीटें हैं। इनके लिए करीब 18 हजार आवेदन मिले हैं।
जानकारी के अनुसार फार्मेसी में प्रवेश के लिए इस बार करीब 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। पिछली बार 9 हजार सीटें थी। इस बार कॉलेजों की संख्या बढ़ने से सीटें भी बढ़ेंगी। इसी तरह राज्य में एमसीए की साढ़े पांच सीटें हैं। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इन परीक्षाओं के मॉडल उत्तर जल्द जारी होंगे। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड के अलावा मूल पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी होगा। इसमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड समेत अन्य शामिल है। इसके बिना छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों व्यापमं से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट और बीए.बीएड व बीएससी.बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही थी। एग्रीकल्चर टेस्ट में 51 प्रतिशत व बीए.बीएड व बीएससी.बीएड की परीक्षा में सिर्फ 20 प्रतिशत छात्र ही शामिल हुए थे।
आंतरिक मूल्यांकन की समीक्षा करें स्कूल: सीबीएसई
दूसरी ओर, सेंट्रल बोर्ड अॉफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल के माध्यम से थ्योरी व प्रैक्टिकल के अंकों की जांच की। देश के करीब 500 स्कूलों मंे हुए इस जांच में 50 फीसदी छात्रांे के अंकों में बड़ा अंतर पाया गया। इसे लेकर सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि वे अपने आंतरिक मूल्यांकन की समीक्षा करें। ताकि पक्षपात जैसी बातें सामने न आए और पढ़ाई की गुणवत्ता बनी रहे। वहीं दूसरी ओर सीबीएसई की ओर दसवीं और बारहवीं पूरक परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। 15 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।