RAIPUR. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आने हैं। वोटों की गिनती प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के मतगणना स्थलों में की जा रही है। फिलहाल चुनाव आयोग से मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक 11 में से 8 पर बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त दिखाई दे रही हैं। वहीं 3 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे है।
बता दें, लोकसभा चुनाव के परिणाम दोपहर तक साफ हो जाएंगे। मतों की गणना शुरू हो चुकी है। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कांकेर, महासमुंद, सरगुजा, बस्तर व रायगढ़ सीट है।
इन सभी सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच ही काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं अभी तक जो रूझान व आंकड़े सामने है उनमें बीजेपी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है और 3 सीट पर अभी कांग्रेस आगे नजर आ रहा है।
11 सीटों पर प्रत्याशियों की प्रारंभिक मतगणना
बस्तर से बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप 18832 वोटों से आगे चल रहे हैं। दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 16227 वोटों से आगे है। जांजगीर चांपा से बीजेपी के कमलेश जांगड़े 27730 वोटो से बढ़त बनाए हुए है तो कांकेर से बीजेपी के भोजराज नाग 22141 वोटों से आगे चल रहे हैं।
महासमुंद में 30833 वोटों से बीजेपी के रूपकुमारी चौधरी आगे हैं। रायपुर में 58388 वोटो से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने बढ़त बनाई है। राजनांदगांव से कांग्रेस के भूपेश बघेल 44096 वोटों से आगे हैं और सरगुजा में बीजेपी के चिंतामणी महाराज 35226 वोटों से आगे हैं। बिलासपुर से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव 7900 से आगे चल रहे है। कोरबा से बीजेपी सरोज पांडे 27040 आगे है।