TEC NEWS. बाजार में नए व खास फीचर्स वाले स्मार्ट फोन की संख्या न जाने कितनी है और उसे खरीदने वाले यूजर्स भी बहुत है। ऐसे में नए मोबाइल खरीदने के बाद जब डाटा ट्रांसफर की बारी आती है तो गूगल ड्राइव का ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यदि आप व्हाट्सएप यूज करते है और बिना गूगल ड्राइव के चैट हिस्ट्री नए मोबाइल में ट्रांसफर करना है तो अब कोई दिक्कत नहीं होगा। व्हाट्एप के बीटा एडिशन में एक नया फीचर रोल आउट हुआ है। इसमें किसी भी थर्ड पार्टी का उपयोग किए बिना पुराने स्मार्ट मोबाइल से व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर की जा सकती है।
बता दें, व्हाट्सएप के नए फीचरों में यह भी एक नया फीचर होगा। जो बिना गूगल ड्राइव के इस्तेमाल के ही चैट हिस्ट्री को नए मोबाइल में डाल देगा। व्हाट्सएप के न्यू वर्जन 2.24.9.19 में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर के लिए नया फीचर शुरू किया जा रहा है। इससे पुराने मोबाइल से नए मोबाइल में व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर किया जा सकता है।
इस तरह से कर सकते हैं उपयोग
नए स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प की पूरी हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पुराने फोन में एक क्यूआर कोड जनरेट होगा। जैसे ही नए स्मार्टफोन से उसे स्कैन किया जाएगा।
ब्लूटूथ के माध्यम से बिना इंटरनेट के दोनों एंड्रॉयड स्मार्ट फोन डिवास कनेक्ट हो जाएंगे और व्हाट्सएप की हिस्ट्री पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर हो जाएगी।
नए बीटा एडिशन में होगा फीचर
व्हाट्सएप का यह नया फीचर नए बीटा एडिशन में मिलेगा। इसके लिए पहले से साइन अप करना होगा यदि साइनअप कर लिया है तो व्हाट्सएप को अपडेट करते ही आपको फीचर दिखाई देने लगेगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और कुछ दिनों के बाद यह फीचर सभी को उपयोग करने के लिए मिल जाएगा।