TEC NEWS. व्हाट्सएप के नए-नए फीचर यूजर्स को लुभा रहा हैं। इसके बाद भी कंपनी नए फीचर पर काम करते हुए यूजर्स को नए फीचर का तोहफा देने में जुटी है। अब कंपनी ने व्हाट्सएप पर कॉल को आसान बनाने में जुटी है। कुछ ही समय में ये फीचर यूजर्स को यूज करने के लिए मिलेगा। इस फीचर में यूजर्स मोबाइल कॉन्टेक्ट्स में बिना सेव किए ही व्हाट्सएप कॉल कर सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप में वीडियो कॉल, वाइस कॉल, मैसेज जैसे फीचर का यूज यूजर्स कर रहे हैं। वहीं अब इन फीचर को और भी आसान बनाने के लिए कंपनी ने बिना नंबर सेव किए ही व्हाट्सएप कॉल की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है। इसके लिए टेस्टिंग काफी समय से चल रही थी लेकिन अब कुछ दिनों में यह सभी को यूज भी करने मिलेगा। जो यूजर्स के यूजर एक्सपीरियंस को और भी खास बना देगा।
कॉल करने के लिए कॉल टैब
अभी तक कॉल करने के लिए यूजर्स को पहले मोबाइल नंबर को सेव करना होता था उसके बाद ही व्हाट्सएप से वाइस या वीडियो कॉल कर सकते थे लेकिन इस नए फीचर से कॉल करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी बिना नंबर सेव किए ही कॉल कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को एक नया कॉल टैब मिलेगा। इस बटन को दबाकर सीधे किसी को भी कॉल कर सकेंगे।
एप में दिखेगा कॉलिंग बटन
व्हाट्सएप के इस नए बीटा वर्जन में नए फीचर देखने को मिलेगा। इसमें एप में ही कॉलिंग का बटन होगा। जो सीधे कॉल करने के लिए हम यूज कर पाएंगे। इसमें यूजर्स सीधे इंटरनेट से कॉल कर सकेंगे सिम के बिना भी। इसके अलावा और भी कई ऑप्शन इस फीचर में देखने को मिलेगा। जो यूजर्स के लिए काफी यूजफूल होगा। यूजर्स इस नए फीचर को लेकर काफी उत्साहित है।