BHILAI. अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं और इसी सब्जेक्ट के साथ बेहतर भविष्य का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कॉमर्स के छात्रों के लिए संभावनाओं के द्वार खोलने वाले कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में नया बैच शुरू हो गया है। यहां कॉमर्स के स्टूडेंट को उनकी रुचि के अनुसार उपलब्ध अवसरों की जानकारी मिलेगी।
देशभर में कॉमर्स गुरु के नाम से मशहूर डॉ. संतोष राय की कोचिंग में दाखिले शुरू हो गए हैं। शानदार भविष्य का सपना देखने वालों के लिए डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट अब तक बेहतर विकल्प साबित हुआ है।
वजह, इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के साथ-साथ कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए उनकी क्षमताओं और रुचि के मुताबिक जॉब के बारे में मार्गदर्शन दिया जाता है। कौनसा कोर्स करने से कहाँ जॉब मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी छात्र के सामने होती है।
इंस्टीट्यूट में ये भी तय किया जाता है कि छात्र की रुचि क्या है। वह कितना वक्त तैयारी में दे सकता है। ऐसे ही बहुत सारे बिंदुओं पर छात्रों की क्षमताओं का एक्सपर्ट की टीम द्वारा आंकलन करने के बाद बेहतर विकल्प तय किए जाते हैं। इससे छात्रों को कम समय में अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. संतोष राय ने बताया कि कोचिंग में नया बैच 7 जून से शुरू हो चुका है। इसमें CA, CS और CMA की पढ़ाई होगी। सीटें भरने के बाद दाखिला मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में 11वीं, 12वीं और बीकॉम की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं।