अभय तिवारी
BALODA BAZAR. 10 जून को सतनामी समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में भीड़ के आक्रोशित होने के बाद संयुक्त कार्यालय में आगज़नी की घटना सामने आयी थी। इसके बाद से ही लगातार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, फोटो व वीडियो, सीसीटीवी के फुटेज और भी अन्य तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर आरोपियों की गिरफ़्तारी जारी है। इसी क्रम में 7 और आरोपियों की गिरफ़्तारी आज पुलिस ने की है।
पुलिस बल के साथ झूमझाटकी, पत्थरबाज़ी, मारपीट करते हुए और कार्यालय में खड़े वाहनों को आग लगाने वाले आरोपियों को लगातार अलग-अलग टीम का गठन कर पुलिस धरपकड़ कर गिरफ़्तार कर रही है। इसी क्रम में कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ करने के साथ साथ मौक़े पे लूटपाट करने का आरोप भी सामने आया है।
भीड़ के बेक़ाबू होने के बाद माहौल का फ़ायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट को अंजाम दिया। इसमें एक आरोपी द्वारा घटना के दौरान संयुक्त कार्यालय में तोड़ फोड़ करने के बाद वहाँ खड़े एक व्यक्ति के मोबाइल को लूटकर फ़रार होने की खबर सामने आयी थी। आरोपी को बलौदा बाज़ार पुलिस ने अब गिरफ़्तार कर लिया है।
आरोपी राहुल टंडन घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन ले कर फ़रार हो गया था। राहुल टंडन की गिरफ़्तारी के बाद आरोपी के क़ब्ज़े से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है।
अब तक 145 गिरफ़्तार, धरपकड़ जारी
बलौदा बाज़ार पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक आँकड़े के आधार पर दिनांक 25 जून तक कुल 145 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें से पिछले अपडेट के बाद से 7 आरोपियों को और गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने सातों आरोपियों के नाम जारी किए हैं।
नए गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. राजकुमार डहरिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
2. राहुल चेलक उम्र 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
3. सूर्यकांत वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गैतरा थाना सिटी कोतवाली
4. राहुल टंडन उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवई दुर्ग जिला दुर्ग
5. बुधराम कुर्रे उम्र 26 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
6. रमेश कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
7. थानेश्वर बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
पुलिस ने बताया है की प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों को चिन्हित कर सरगर्मी से तलाश जारी है।
बलौदा बाज़ार पुलिस ने जनता से की अपील
बलौदा बाज़ार पुलिस ने जनता से पुनः अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के बहकावे अथवा सोशल मीडिया आदि में डाले किसी भी भड़काऊ पोस्ट या बयानों में आ कर भ्रमित ना होयें। ज़िले में शांति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। पुलिस इससे पहले भी जनता से शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाये रखने की अपील जारी कर चुकी है।