RAIPUR.रायपुर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र में जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों पर जवाब दिया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अब तक हाई कमान ने जो भी आदेश दिया है उसका पालन किया हूं और आगे भी करूंगा। केंद्र में मंत्री बनाए जाने की संभावना पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं को विश्वास है।
4 जून को पूरे देश के नतीजे सामने आ जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि देश में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि रायपुर लोकसभा का सांसद कौन होगा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। बृजमोहन अग्रवाल यदि लोकसभा चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता छोड़नी होगी।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं। इन्हीं अटकलों पर जवाब देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जनता और कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है। फसल को बोने के लिए सब प्रकार के जो साधन हैं उसका प्रयोग किया है तो रिजल्ट अच्छा आना चाहिए। यह तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, पार्टी ने आज तक जो भी जिम्मेदारी है दी है उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहा हूं और आगे भी तैयार रहूंगा।
वहीं परिणाम से पहले कार्यकर्ताओं के द्वारा जीत का पोस्टर लगाए जाने पर और आतिशबाजी किए जाने को लेकर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह तो कार्यकर्ताओं और जनता का विश्वास है।
वहीं कांग्रेस द्वारा चुनाव के बाद बिजली बिल, दूध और टोल टैक्स में वृद्धि किए जाने की आशंका पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया है अब अपना काम करें इन बातों का ध्यान ना दें।
वहीं भाजपा के काउंटिंग एजेंट की ट्रेनिंग पर कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की फसल तैयार हो चुकी है कल काटने वाली है । यह फसल चोरी ना हो जाए इसलिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर सतर्क किया जा रहा है गड़बड़ी की आशंका है क्या ? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।