TEC NEWS. मेटा एआई भारत में लॉच हो गई है। कंपनी ने पहले चैटबैट की टेस्टिंग शुरू की थी जो अब पूरा हो चुका है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट मेटा एआई की सुविधा भारतीय यूजर्स को मिलना शुरू होगा। इससे अब फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर एक्सेस फ्री मिलेगा। जो यूजर्स के लिए काफी लाभदायक होगा।
बता दें, भारत मेटा के लिए सबसे बड़ा यूजर देश है। यहां पर मेटा के सभी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लाखों की संख्या में की जाती है। इसलिए यहां पर यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है।
सभी यूजर्स के लिए एआई चैटबॉट एप भी पेश किया है। इसमें गूगल 9 भारतीय भाषाओं में यूजर्स के लिए लाया गया है।
इस तरह से करें इस्तेमाल
मेटा एआई में इस समय अंग्रेजी में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चैटबॉट का इस्तेमाल व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर के साथ ही किया जा सकता है। इसे यूज करने के लिए सर्च बार में मेटा एआई सर्च करने पर चैटिंग के चैट पेज का ऑप्शन होगा।
मेटा एआई का इस्तेमाल उसी तरह से किया जा सकता है जैसे चैट जीटीपी का उपयोग किया जाता है। इसमें यूजर्स अपने सवाल अंग्रेजी में टाइप करके सेंड कर सकते है। इसके बाद सवाल का जवाब मेटा एआई देगा।
बढ़ रहा एआई का उपयोग
तकनीक का दौर इतना आगे बढ़ गया है कि अब लगभग हर जगह एआई का उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत से कार्य एआई ही कर रही है।
वहीं स्टूडेंट से लेकर के अलग-अलग फील्ड वाले एआई की मदद से अपने काम को आसान कर रहे हैं।