AMETHI. लोकसभा चुनाव में मतगणना का कार्य जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है। नतीजे भी साफ होते जा रहे हैं। देश की कुछ खास सीटे हैं जो पिछली चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी। इसमें से एक सबसे प्रमुख सीट अमेठी की है। जहां पर गांधी परिवार का कब्जा माना जाता है स्मृति ईरानी ने अपनी जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार के चुनावी परिणाम से ऐसा लग रहा है कि ये सीट कहीं बीजेपी के हाथ से चली न जाए। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक स्मृति ईरानी पीछे चल रही है जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा आगे चल रहे हैं।
बता दें, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी की सीट पर जीत दर्ज की थी। चुनाव के पहले से ही यह सीट चर्चा में थी लेकिन इस बार मोदी का जादू वहां चलता नजर नहीं आ रहा है।
चुनाव के परिणाम में कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा आगे चल रहे हैं। 23223 मतों से उन्होंने प्राप्त हुए है। जो काफी अधिक मतों का फासला माना जा रहा है।
गिनती के साथ बढ़ रहा फासला
मतगणना के चरण जैसे बढ़ रहे हैं यहां पर बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के हार का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पहले चरण से ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। किशोरीलाल शर्मा को 232223 प्राप्त हुए है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 167658 मत प्राप्त हुए है। 64565 मतों से पीछे चल रही है।
2003 से थाम लिया अभिनेत्री ने बीजेपी का हाथ
स्मृति ईरानी टीवी कलाकार जानी मानी अभिनेत्री है। उन्होंने कई विज्ञापन व टीवी सीरियल में अभिनय कर अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी की आदर्श बहु का किरदार निभाने के बाद उन्होंने राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाया और 2003 में बीजेपी का हाथ थामा और 2004 व 2014 में चुनाव लड़ा।जहां पर दो बार हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 2019 में उन्होंने अमेठी में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।