TEC NEWS. गूगल के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। गूगल ने अपना एक्सक्लूसिव फीचर सभी के लिए शुरू करने का फैसला किया है। पहले गूगल ने पिक्चर एडिटिंग फंक्शन को अपने पिक्सर 8 सीरीज के साथ प्रस्तुत किया था। इसे शुरुआत से ही एक्सक्लूसिव रखा था लेकिन अब इसे सभी एंड्रॉयड मोबाइल के लिए जारी करने का निर्णय लिया है। इस मैजिक एडिटर और एडिटिंग फीचर को और भी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए गूगल फोटो एप के माध्यम से फ्री में शुरू कर रहा है।
बता दें, अक्सर लोग मोबाइल में अच्छी फोटो और वीडियो के लिए चिंतित रहते हैं और जब भी मोबाइल खरीदते है फोटो के फीचर को काफी ध्यान रखते हैं। उसके बाद ही फोन खरीदते है। गूगल ने अपने फोन में कई अच्छे फीचर दिए है।
वहीं सैमसंग व आईफोन में फोटो की बात ही कुछ और होती है लेकिन अब गूगल ने अपने गूगल पिक्सल 8 सीरीज के फोटो फीचर को फ्री में लोगों को देने की बात कही हैं।
मैजिक एडिटर फ्री में उपलब्ध
ये फीचर लोगों को लेटेस्ट वर्जन 6.85 में अपडेट करने के बाद फोटोज एप में मैजिक एडिटर फीचर दिखाई देगा। गूगल पिक्सल फोन्स में मैजिक एडिटर फ्री में उपलब्ध होगा। इसमें अनलिमिटेड फोटोज को आप एडिट और सेव भी कर सकेंगे। जबकि अन्य मोबाइल में फोटो एडिट के लिए लिमिट होती है लेकिन गूगल ने इसे अनलिमिटेड कर दिया है।
खास है ये फीचर
इस फीचर के माध्यम से किसी भी इमेज में एक पोर्शन को रिमूव, मूव या रीसाइज कर सकते हैं। जैसे किसी फोटो में किसी अनअट्रैक्टिव ऑब्जेक्ट को डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑब्जेक्ट को एडिट करने के लिए टैप, सर्किल या ब्रेश कर के जरिए सलेक्ट कर सकते है और इससे फोटो को एडिट कर सकते हैं। यह बहुत आसान व खास फीचर है।