BILASPUR. शेयर मार्केट में रुपये इनवेस्ट कर लोग काफी मुनाफा कमाते हैं। अधिकतर लोग शेयर मार्केट में रुपये भी लगाते हैं। लेकिन कई बार लोग इसका गलत फायदा उठाते हुए भोलेभाले लोगों को ठगी का शिकार बना लेते है। ऐसा ही एक मामला शहर में आया है। जहां पर रिटायर्ड एसईसीएल अधिकारी को मुनाफे का झांसा देकर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल में की है।
बता दें, तारबाहर क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग में रहने वाले उधम सिंह एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। कि अपने मोबाइल पर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कर कुछ रुपये इनवेस्ट किया था।
एप के माध्यम से उन्हें मुनाफा भी हुआ। मुनाफे की रकम उनके एप् पर दिखाई दे रही थी। वे मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश करने लगे। रुपये निकालने में समस्या आने पर उन्होंने एप् के कस्टमर केयर पर फोन लगाया इस पर उनसे कुछ रुपये मांगे गए।
जालसाजों ने मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। अब जालसाज उनकी पूरी रकम लौटाने और रुपये मांग रहे हैं। रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिचित व विश्वसनिय पर ही करें विश्वास
पुलिस में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं जहां पर शेयर मार्केट में रुपये इनवेस्ट करने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। पुलिस ने किसी भी अनजान पर भरोसा करने के बजाए परिचित व विश्वसनिय लोगों पर ही विश्वास करने और सोच समझकर पैसा इनवेस्ट करने की सलाह लोगों को दी है।