TEC NEWS. ब्राउजर के तौर पर आज के समय में गूगल क्रोम को बड़ी संख्या में यूजर्स यूज करते हैं। गूगल क्रोम अब अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है। जहां पर यूजर्स को अब टेक्स्ट को देर तक पढ़ने से छुटकारा मिल जाएगा। यूजर्स टेक्स्ट को सुन सकेंगे। गूगल क्रोम यूजर्स को सुनने का अवसर प्रदान करेगा। किसी भी न्यूज या फिर किसी भी तरह के टेक्स्ट को सुनने के लिए यूजर्स अपनी पसंद की भाषा में सुन सकेंगे।
बता दें, गूगल क्रोम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर ला रहा है। लिसेन टू दिस पेज नाम का नया फीचर कमाल का होने वाला है। इस फीचर के माध्यम से ब्राउजर किसी भी टेक्स्ट, हैवी वेबपेज को जोर से पढ़ेगा।
अब यूजर्स को वेब पेज के टेक्स्ट को न सिर्फ पढ़ने मिलेगा बल्कि उसे सभी सकेंगे। अभी तक टेक्स्ट टू स्पीच फीचर को एप में इंटिग्रेट किया जा रहा है और यूजर्स इसे जल्द ही यूज कर सकेंगे।
यूजर्स के लिए होगा मेनू
इसके लिए यूजर्स को तीन डॉडेट मेनू मिलेगा। इसमें आइकन को एक्सेस कर सकेंगे। यह फीचर एक मिनीप्लेयर के साथ खुलेगा। यह प्ले, पॉज व एक प्रोग्रेस बार और प्लेबैक स्पीड का ऑप्शन के साथ होगा। यूजर्स वेबपेज को कई आवाजों और अलग-अलग भाषाओं में सुन सकेंगे।
गूगल क्रोम के नए वर्जन के साथ रोल आउट
इस फीचर को गूगल क्रोम के नए वर्जन के साथ रोल आउट किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवाइस पर किसी वेबसाइट पर टेक्स्ट सुनने के लिए किया जा सकता है। फीचर यूजर के किसी दूसरे टैब पर स्विच करने पर भी ऑडिया ेचल सकता है।
इतना ही नहीं स्क्रीन भी लॉक होने पर इसमें ऑडियो चलता रहेगा। इसका यूज यूजर्स नए वर्जन में कर सकेंगे क्योंकि यह फीचर रोल आउट हो गया है। इसमें यूजर्स को भाषा चुनने का भी अवसर दिया जा रहा है। अपनी पसंद की भाषा में टेक्स्ट को सुन सकेंगे।