UTTAR PRADESH. उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। अब नतीजे आने लगे हैं। रुझानों के अनुसार, भाजपा 31, सपा 38, कांग्रेस 07, रालोद 02, आजाद समाज पार्टी 01 और अपना दल एस 01 सीट पर आगे चल रही थीं। वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली राहुल गांधी, मैनपुरी से डिंपल जीत गए है। नरेंद्र मोदी 1.52 लाख वोट से जीते हैं। राहुल गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं।
वहीं अयोध्या भी बीजेपी के हाथ से फिसल गई। अयोध्या से लल्लू सिंह हार गए हैं। अयोध्या सीट बीजेपी हार गई है। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 31 हजार के ज्यादा अंतर से ये सीट जीत ली है।
लखीमपुर खीरी से सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा, उन्नांव से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज, बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह, चंदौली से सपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह, मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी आरके चौधरी, बहराइच से बीजेपी उम्मीदवार आनंद कुमार ने जीत दर्ज की है। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी हार गई हैं। लखीमपुर खीरी से अजय टेनी भी हार गए हैं।
उधर, विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही दल दो-दो विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार लखनऊ पूर्व और ददरौल सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गैंसड़ी और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं।
आपको अखिलेश यादव का डार्क ह्यूमर याद होगा, जब उन्होंने अपने विधायक को भूतपूर्व विधायक कहकर संबोधित किया और कहा कि वे जल्द ही सांसद बनेंगे। आज अवधेश प्रसाद अयोध्या के सांसद बन गए हैं, जहाँ राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।