RAIPUR. राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने अपने प्रतिद्वंदी रहे पूर्व सीएम भूपेश बधेल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी बात करते थे। कहते थे- भूपेश कभी परास्त नहीं होंगे, कका अभी जिंदा है, अब उनका ता-पता नहीं है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 11 सीटों में से कांग्रेस को एक ही सीट कोरबा पर ही जीत मिली है। बाकी 10 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। परिणाम आने के बाद अब छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय का बड़ा बयान सामने आया है।
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी बात करते थे, कहते थे- भूपेश कभी परास्त नहीं होंगे, काका अभी जिंदा है अब उनका आता-पता नहीं। जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है, बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां पाएंगे।
प्रदेश की जनता देव तुल्य है वह दूध का दूध और पानी का पानी करती है, अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है।’
वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में हार की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है? इस पर सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि ‘अटल बिहारी वाजपेई ने दो सीट आने पर जनादेश को स्वीकार किया था और ये अपनी हार स्वीकार करना तो दूर, EVM को दोष देने लगे थें सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दिए, इनमें जनादेश को स्वीकार करने की क्षमता नहीं है।
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार बनाया था। वहीं बीजेपी ने फिर से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया था। संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल को 44411 वोट से हारया था।