BHILAI. भिलाई में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सीआईएसएफ जवान की पत्नी की मौत हो गई है। दरअसल, अपने बेटे के साथ महिला मार्केट जा रही थी, तभी एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला बाइक से गिर गई और पहिए के नीचे सिर आ गया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और सामान सड़क पर बिखर गया और बेटा घायल हो गया है। इस हादसे के बाद लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के अधिकारी व भिलाई भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए रवाना किया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उतई में तैनात सीआइएसएफ जवान संजय भोषले चुनाव ड्यूटी में कोलकाता गए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार तालपुरी निवासी प्रमिला भोसले (50) सोमवार की सुबह अपने बेटे विशाल भोसले के साथ बोरिया मार्केट खरीदारी के लिए गई थी। बोरिया गेट पर चाइना बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी। विशाल भोसले बाइक चला रहा था और उसकी मां प्रमिला भोसले सामान लेकर पीछे सीट पर बैठी थी।
मार्केट से निकलकर जैसे बाइक बोरिया गेट के नजदीक पहुंची वहां तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर के साथ बाइक सवार दोनों सड़क पर घिसटत रहे और प्रमिला भोसले हाइवा के नीचे आ गई। हादसे के बाद हाइवा चालक वहां से भाग गया और प्रमिला भोसले का सिर हाइवा के नीचे आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके बेटे को चोटें आई हैं। हादसे की सूचना के बाद सीआईएसएफ के अधिकारी व भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बीएसपी यूनियन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतका के पति श्रीराम भोसले चुनाव ड्यूटी में पश्चिम बंगाल गए हुए हैं। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतका प्रमिला के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मरचुरी में भेजा।