RAIPUR. बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर बड़ा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में खाली पड़े पदों पर राज्य सरकार भर्ती करने जा रही है। कॉलेजों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। संभवत: पहली बार होगा जब प्रदेश में प्रोफेसरों के 595 पदों पर सीधी भर्ती होगी। बता दें कि भूपेश सरकार में प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया, लेकिन अब साय सरकार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160, प्रोफेसर के 595, ग्रंथपाल के 130 और खेल अधिकारी के 130 पदों पर भर्ती करने के लिए तैयारी कर रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इस भर्ती में खास बात यह है कि प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में स्थानीय व राज्य के बाहर के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
इस भर्ती से पहले राज्य सरकार ने कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए नियम में बड़ा बदलाव किया है। राज्य सरकार ने प्रोफेसर बनने के लिए स्थानीय निवासियों के लिए उम्र सीमा बढ़ा दी है। अब उम्र सीमा 45 से बढ़ाकर 56 वर्ष कर दी गई है। इसके साथ ही इस बार एसोसिएट प्रोफेसरों के पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी अनिवार्य है। इसके अलावा कम से कम 120 अनुसंधान अंक प्राप्त किए हों। सहायक प्राध्यापक के रूप में लगातार 10 वर्ष का अनुभव जरूरी हे। कम से कम 10 शोध पत्र का प्रकाशन कर चुके अभ्यर्थी इसके लिए पात्र होंगे। नियुक्ति लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगी।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अभ्यर्थी को नेट अथवा सेट उत्तीर्ण होना पहली शर्त है। इसके अलावा पीएचडी होना भी जरूरी है। बतादें कि छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजीसेट) परीक्षा 21 जुलाई 2024 को होनी है। इसके बाद भर्ती होगी।
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार कॉलेजों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी है। इसके बाद प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद ही इन पदों पर भर्ती की जाएगी।