NEW DELHI. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम विष्णुदेव साय नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में जाकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट-2047 और माओवाद विरोधी अभियानों में मिली सफलता के बारे में बताया है। साथ ही छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग की ओर से किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी पीएम मोदी से सीएम साय ने चर्चा की है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दे चुके हैं। उनकी कैबिनेट में जगह खाली है।
इसके अलावा मौजूदा मंत्रियों में से किन्हीं 2 को बदले जाने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 6 महीने में प्रदेश खासकर बस्तर इलाके में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशंस की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ में जिन दो नए मंत्रियों की साय कैबिनेट में एंट्री की अटकलों का बाजार गर्म है, माना जा रहा है कि करीब एक घंटा पहले नई दिल्ली में उसका बेस तैयार हो गया है। हालांकि यह कहा गया है कि प्रस्तावित विस्तार में अभी तीन-चार दिन का समय मिला है, ताकि हर परिस्थिति पर बारीकी से विचार-विमर्श का मौका मिले।
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नामों की चर्चा है। इनके अलावा कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जो अंदरखाने इस कोशिश में हैं कि किसी तरह मंत्री बनने का मौका मिल जाए। इनमें कुछ ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें मंत्री बनाकर भाजपा हर बार की तरह फिर चौंका सकती है।