TEC NEWS. व्हाट्सएप में नए फीचर्स की बाढ़ सी आ रही है। लगभग हर महीने कंपनी की ओर से नए-नए फीचर्स यूजर्स के लिए लाए जा रहे हैं। यूसर्ज उन फीचरों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अब फिर से कंपनी ने नए फीचर लाने की बात कही है। माना जा रहा है कि इस बार चैटिंग से संबंधित फीचर होगा। जिससे चैटिंग करना यूजर्स के लिए और भी आसान हो जाएगा। चैटिंग के लिए फेवरेट चूज कर सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में बताया जा रहा है कि इस बार चैटिंग से जुड़ा हुआ ये फीचर होगा। इसमें यूजर्स अपने फेवरेट चैट को एक अलग सेक्शन में रख सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को चैटिंग के लिए एक अलग से फेवरेट चैट फिल्टर मिल जाएगा। ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है। जल्द ही इसकी टेस्टिंग की जाएगी।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर को 2.24.12.7 वर्जन पर देखा जा सकेगा। यह सुविधा यूजर्स को एक नए फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा चैट को अलग करने में मदद करेगी।
यह उन लोगों के लिए खास होगी जो जिन्हें बहुत सारे मैसेज आते हैं और इस चक्कर में वे अपने फेवरेट या रेग्युलर कॉटेंक्ट को ढूंढने में परेशान हो जाते है। इसमें खास तौर पर चार ऑप्शन मिलेंगे।
पहला आल का, दूसरा अनरीड मैसेज, तीसरा फेवरेट और ग्रुप्स का ऑप्शन होगा। इससे यूजर्स अपने मुताबिक इसमें एंटर कर चैटिंग कर सकेंगे।
चैट पिनिंग की सुविधा भी
व्हाट्स एप के इस नए फीचर में सिर्फ चैटिंग आसान नहीं होगा बल्कि चैट पिनिंग भी सुविधा मिलने वाली है। इस प्लेटफार्म पर यजर्स सिर्फ 3 मैसेज को पिन कर सकते है।