RAIPUR. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से दसवीं और बारहवीं के कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अब पूरक परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है। इसके अनुसार बारहवीं की परीक्षा 15 जुलाई को होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। 15 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। बारहवीं के सभी विषयों के सप्लीमेंट्री एग्जाम एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, दसवीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होंगी। इसके बाद 16 जुलाई को हिंदी के कोर्स-ए और कोर्स-बी की परीक्षा होगी। 18 जुलाई को विज्ञान, 19 जुलाई को गणित (बेसिक और स्टैंडर्ड) और 20 जुलाई को अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव और लैंग्वेज और लिट्रेचर) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 22 जुलाई को संस्कृत, तमिल, तेलुगु, मराठी, मणिपुरी, बोडो, कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफरमेशन टेक्नोलॉजी के पेपर के साथ दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं समाप्त होगी।
जानकारी के अनुसार दसवीं के कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफरमेशन टेक्नोलॉजी के पेपर को छोड़कर सभी परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफरमेशन टेक्नोलॉजी का पेपर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, दो घंटे की अवधि के लिए होगा। इसी तहत बारहवीं के पेपर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। बारहवीं में 80 और दसवीं में 32 विषय हैं, इसके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम होगा। एग्जाम फीस प्रति विषय 300 रुपए है।
निर्धारित तारीख के बाद आवेदन करने पर दो हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनो सीबीएसई के दसवीं-बारहवीं परीक्षा के नतीजे जारी हुए थे। दसवीं में 93.6 और बारहवीं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छत्तीसगढ़ से दसवीं की परीक्षा में 36429 और बारहवीं में 30538 परीक्षार्थी थे। इनमें से दसवीं में 89.91 फीसदी और बारहवीं में 79.69 प्रतिशत पास हुए हैं।
सीबीएसई ने दसवीं के नतीजे पिछले दिनों जारी किए थे। रिजल्ट से असंतुष्ट होने वाले छात्र अपनी आंसरशीट के पुनर्मूल्यांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन 10 जून तक कर सकते हैं। प्रति आंसर शीट इसकी फीस 100 रुपए है। इसके पहले मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन मंगाए गए थे। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है।