RAIPUR. बलौदाबाजार में तोड़फोड़-आगजनी की घटना के बाद अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात सरकार ने बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। अब आईएएस दीपक सोनी को बलौदाबाज़ार कलेक्टर बना दिया गया है। वहीं, आईपीएस विजय अग्रवाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक बलौदाबाजार की घटना के बाद कुमार लाल चौहान को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।
दूसरी ओर, गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है। योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने मंगलवार को 7 अलग-अलग FIR दर्ज की है। इस मामले में अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 हिरासत में लिए गए हैं। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है।
ये है पूरा मामला
15 मई की देर रात गिरौदपुरी में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल अमर गुफा के जैतखाम को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में पता चला कि नल-जल योजना कार्य में ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। 8 जून को कलेक्टर ने समाज के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक बुलाई। 9 जून को गृहमंत्री ने न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए। इसी दिन समाज ने 10 जून को दशहरा मैदान में एक दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग पुलिस के रवैये पर उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे थे।