RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय लगातार रिजल्ट जारी कर रहा है। इसी क्रम में बीए फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी किए गए हैं। इसमें 8 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं, जबकि साढ़े छह हजार को पूरक व फेल हुए हैं। 54.51 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालांकि, पिछली बार की तुलना में रिजल्ट 16 फीसदी ज्यादा है।
जानकारी के अनुसार बीए फाइनल ईयर की परीक्षा में 15011 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 8183 छात्र पास हुए हैं। 3706 छात्र फेल। 2872 को पूरक मिला है। नकल प्रकरण समेत अन्य कारणों को लेकर 250 छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। 126 अबसेंट रहे। कोरोना काल में छात्रों ने जब घर से परीक्षा दी तब, बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट 90 प्रतिशत से ज्यादा रहा।
पिछली बार केंद्र में परीक्षा हुई थी। तब रिजल्ट में काफी गिरावट दर्ज की गई। 21510 छात्रों में से 8259 यानी 38.4 प्रतिशत छात्र ही पास हुए थे। इस बार का रिजल्ट बेहतर है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में छात्र पूरक व फेल हुए हैं। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा 5 मार्च से लेकर मई के तीसरे सप्ताह तक हुई।
इस बीच कई कक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अप्रैल-मई में ही बीसीए व बीकॉम के पूरे रिजल्ट आ चुके हैं। कुछ दिन पहले बीएससी पार्ट-3 के नतीजे आए और अब बीए फाइनल के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इसे लेकर माना जा रहा है कि 20 जून तक वार्षिक परीक्षा के अधिकांश रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
दूसरी ओर, एलएलबी के तीन छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन करना महंगा पड़ा। पहले वे पास थे, लेकिन दोबारा कापियों की जांच हुई तो संबंधित विषय में फेल हो गए। इस तरह से उन्हें अब एटीकेटी मिला है। इसी तरह 79 छात्र फेल व एटीकेटी से अब पास हो गए हैं। रविवि की ओर से एलएलबी पार्ट-1 फर्स्ट सेमेस्टर व सेकंड सेमेस्टर और एलएलबी पार्ट-2 फर्स्ट सेमेस्टर के रीवैल के नतीजे जारी किए गए हैं।