DURG. जरूरतमंदों की सेवा करने शुक्रवार को 400 यूनिट रक्तदान किया गया। विभिन्न संगठनों ने इसमें खुलकर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को रक्तदान से होने वाले फायदों से अवगत भी कराया गया।
बता दें कि जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की पहल पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह ने बताया कि 14 जून से स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन की पहल पर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
ब्लड बैंक सेंटरों में लगाए गए शिविर में एनसीसी कैडेट्स, एनजीओ के अलावा अन्य संस्थाओं ने खुलकर हिस्सा लिया और 400 यूनिट रक्तदान में अपना सहयोग दिया।
ईश्वरी नारायण सिंह ने बताया कि शिविर में मेसर्स बालाजी ब्लड सेंटर रामनगर में महिला वाडा बालिजा ज्योति समाज के सहयोग से कुल 25 रक्त युनिट संकलित किया गया।
इसी तरह मेसर्स चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल कालेज कचांदुर में नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा 37 यूनिट, चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हास्पिटल नेहरू स्टाफ ने 12 यूनिट, जिला अस्पताल ब्लड सेंटर दुर्ग में 170 यूनिट, नवदृष्टि फाउण्डेशन, एफसीआई दुर्ग-भिलाई, समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति दिशा दुर्ग, सीए फाउण्डेशन आईसीएआई भिलाई, 37 बटालियन एनसीसी, के सहयोग से 170 यूनिट रक्त संकलित किया गया।
इसके अलावा जेएलएन हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, मित्तल ब्लड सेंटर जुनवानी, बजाज ऑटो शोरूम जुनवानी, आशीर्वाद ब्लड सेंटर, सेवक जन फाण्डेशन एवं जायसवाल समाज कल्याण समिति सहित अन्य ने हिस्सा लिया।
NSUI ने भी किया रक्तदान
विश्व रक्तदान दिवस पर कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय एवं राजधानी ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। काैशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय की NSUI इकाई के अध्यक्ष सिद्धांश पांडेय ने बताया किया शिविर में महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की सफलता पर सिद्धांश ने सभी का आभार जताया।