NARAYANPUR/BIJAPUR. नक्सल प्रभावित बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। हालांकि नक्सलियों के इस करतूत से कई जवान घायल हो गए हैं। इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है। दरअसल, नाराणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है।
इस ब्लास्ट में आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं। असिस्टेंट कमांडर और कांस्टेबल के घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मोहंदी के मध्य जंगलों में नक्सलियों के लगाए हुए प्रेशर आईईडी विस्फोट में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की दो जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 6:30 बजे कुतुल के पास नक्सलियों ने पूर्व से लगाये आइइडी विस्फोट होने से स्फ्लिंटर लगने से आइटीबीपी के दो जवानों को आंशिक चोट आई है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।
दूसरी ओर, बीजापुर जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा की टीम थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी।
इस दौरान आज यानी 14 जून को थाना मद्देड क्षेत्रार्न्गत ग्राम बन्देपारा के जंगल में माओवादियों के द्वारा लगाये गए प्रेशर IED विस्फोट होने से स्पिलंटर लगने से DRG जवान को आंशिक चोट आई है । हालांकि घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है ।