BILASPUR. धारदार हथियार रखकर युवक लोगों को डराने का प्रयास कर रहा था। लोगों को मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरसा को लेकर मोहल्ले में घूम रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को धर दबोचा और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्त में लिया है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीएलएस कॉलेज के सामने एक युवक धारदार हथियार फरसा लेकर घूम रहा है और लोगों को डरा रहा है।
राहगिरों को भी डरा-धमका रहा था। सूचना थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को दी गई। उनके नेतृत्व में तुंरत सरकण्डा थाना की टीम पहुंची और मौके पर पुलिस ने देखा की युवक फरसा लेकर लहरा रहा है और आने-जाने वालों के बीच आतंक फैला रहा है।
तब पुलिस ने घेराबंदी कर उस युवक को पकड़ा और उसके हाथ से फरसा छीन लिया। पूछने पर युवक ने अपना नाम तौफिक खान बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार फरसा जब्त किया है। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी की उम्र 19 वर्ष है और वह मुरूम खदान पठानपारा का निवासी है।
बढ़ रहे इस तरह के मामले
पुलिस ने बताया कि युवकों के द्वारा हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन तक पुलिस पहुंचकर उन पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन कम उम्र के युवा इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।