JABALPUR. एक नाबालिग को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता व मासूम भाई को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी नाबालिग के पिता पर एक के बाद एककर टंगिया से प्रहार करता रहा, बावजूद बेटी का दिल नहीं पसीजा। पिता के शरीर पर 16 बार टंगिया और संवेदनशील अंगों पर कई बार चाकू से वार किया गया था। इस पूरे घटना के दौरान नाबालिग ने अपने प्रेमी का पूरा साथ दिया और अपने मासूम भाई को पिता से अलग करके रखा, ताकि पिता को मौत के घाट उतारने में भाई बाधक न बने। इसके बाद नाबालिग से स्वयं अपने भाई पर टंगिया से पहला प्रहार किया और उसकी भी जान ले ली।
बता दें कि जबलपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे मिलेनियम कॉलोनी में 15 मार्च 2024 को पिता व उसके मासूम बेटे की विभत्स हत्या कर दी गई थी। इस डबल मर्डर केस के आरोपियों की जब पुलिस ने गिरफ्तारी की तो घटना सुनकर वह भी दंग रह गई। आरोपित कोई और नहीं बल्कि स्वयं मृतक की नाबालिग बेटी और उसका प्रेमी निकला। पुलिस ने सिलसिलेवार घटना की पूरी जानकारी पत्रवार्ता लेकर दी।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह नाबालिग लड़की और युवक में प्यार सामने आया है। नाबालिक लड़की अपने प्यार में कोई नहीं चाहती थी। इसी के चलते उसका पिता और मासूम छोटा भाई दुश्मन बन गया। नाबालिक लड़की ने खुद हत्या की प्लानिंग की और अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर डबल मर्डर को अंजाम दिलाया। जिस समय बॉयफ्रेंड नाबालिक के पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर रहा था, उस समय वह अपने मासूम भाई को जकड़ कर रखी थी। पिता पर टंगिया से 16 बार वार किया गया था। पुलिस ने बताया कि यही नहीं 5 साल के मासूम भाई पर पहला वार नाबालिक लड़की ने ही किया था और उसके बाद कुल्हाड़ी से काट डाला गया।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आगे बताया कि नाबालिग लड़की और उसका प्रेमी आरोपी मुकूल सिंह ने मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया था। पिता-पुत्र की हत्या करने के बाद हत्यारा प्रेमी जोड़ा जबलपुर से कटनी, इंदौर, पुणे, बेंगलोर, कालगुरगी, उड़ीसा, कलकता, गुवाहाटी, झांसी, मथुरा, वृंदावन, चंडीगढ़ के बाद अमृतसर से हरिद्वार के वीच बिना टिकिट यात्रा की है। हरिद्वार में सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के दौरान नाबालिग संदेह के दायरे में आ गई थी और पुलिस के हत्या चढ़ गई। तभी मुकुल सिंह वहां से फरार हो गया था लेकिन बीती रात करीब 11:45 बजे उसने सिविल लाइन थाने में आकर आत्म समर्पण कर दिया था।
बॉयफ्रेंड को जेल भिजवाते ही पिता की हत्या कर की ली प्लानिंग
पुलिस ने पत्रवार्ता में बताया जाता है कि सितम्बर 2023 में लड़की के पिता राजकुमार विश्वकर्मा ने नाबालिग बेटी का अपहरण होने की एफआईआर कराई थी। उक्त मामले में मुकूल सिंह को कुछ दिन जेल भी हुई थी। पिता द्वारा प्रेमी को जेल भिजवाते देखकर नाबालिग ने हत्या की योजना बना ली थी। जेल से छूटने के बाद मुकूल सिंह और नाबालिक की बातचीत एक ऐप के जरिए शुरू हुई। दोनों ने मिलकर 23 नवंबर 2023 को प्लानिंग बनाई और मौका देखकर 14 मार्च को हत्याकांड को अंजाम दिया।
गेमिंग एप का भी लिया सहारा
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी मुकूल ने हत्या से जुड़े प्लान को पूरा करने एप का सहारा भी लिया था। कुछ ऐसे गेम भी देखे थे, जिनमें हत्या से जुड़ी चीजें होती थी। इसके बाद 15 मार्च के दिन आरोपी मिलेनियम कॉलोनी में पहुंचा। जहां उसने सबसे पहले पिता राजकुमार विश्वकर्मा के ऊपर वार किया। जब पिता चिल्लाने लगे तो इस आवाज को सुनकर छोटा भाई तनिष्क निकला। जिस कुल्हाड़ी से मुकुल ने लड़की के पिता पर वार किया था, उसी कुल्हाड़ी से उसने तनिष्क के सिर पर वार किया। जब दोनों की जान निकल गई, तब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ इन दोनों शवों को काटना शुरू किया, लेकिन इसके पहले ही बहुत सारा खून देखकर यह दोनों डर गए।