RAIPUR. छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह परीक्षा राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में कई विषयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती और कई जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा कोविड के पूर्व 2019 में हुई थी।
बता दें, सीजी सेट की परीक्षा की परीक्षा आयोजित करने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से ही शुरू हो गई है।
आवेदन करने के लिए व्यपाम की vyapam.cgstate.gov.in साइट पर विजिट करना होगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये की राशि भुगतान करना होता है लेकिन छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए निःशुल्क है फीस नहीं ली जाएगी।
इस बार सेट की परीक्षा विभिन्न विषयों जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस विषयों पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होने की बात नोटिफिकेशन में है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून है। जबकि त्रूटि सुधार के लिए 10 जून से 12 जून की अवधि दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा की संभावित तिथि 21 जुलाई बताई गई है।
यह परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें पहला पेपर होगा। इसके बाद दूसरी पाली सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।इसमें दो पेपर का आयोजन होगा।
प्रदेश के इन जिलों में होगी परीक्षा
सेट की परीक्षा प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों में आयोजित होगी। एग्जाम सेंटर के तौर पर अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में परीक्षा होगी।