BILASPUR. छत्तीसगढ़ में शायद ही कोई ऐसा बारात निकली होगी, जिसमें कोई शराब न पीया हो। बारात में जाना मतलब बहुत से लोगों को खाना-पीना करना होता है। ऐसा ही दो युवकों के साथ भी हुआ। उन्होंने बारात में खाया-पीया और डांस किया। नशा इतना ज्यादा था कि वे रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर आराम करने लगे। अचानक से मालगाड़ी आयी और उसने युवकों को चपेट में ले लिया।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र के बैमा में रहने वाले अरुण कुमार खरे उम्र 25 वर्ष और भीमा खरे उम्र 26 वर्ष गुरुवार की रात मोहल्ले में रहने वाले युवक की बारात में शामिल होने के लिए सीपत क्षेत्र के ग्राम आमानारा गए थे।
बारात में शामिल होने के बाद दोनों युवकों ने शराब पी। इसके बाद वे घूमते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ चले गए और वहीं पर आराम करते हुए सो गए। इधर कुछ ही देर में ट्रेक पर मालगाड़ी आ गई। नशे में होने के कारण युवक ट्रैक से हट नहीं पाए।
युवकों के पैर के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। साथियों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। साथ ही डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल अरूण ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने भीमा को भर्ती किया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस मामले की जांच कर रही है।
नहीं पीते शराब तो बच जाता युवक
बारात में अधिक शराब पीने के कारण युवकों को होश ही नहीं रहा। यहीं वजह है कि दोनों को होश ही नहीं रहा। दोनों ने ट्रैक पर ही बैठकर बातचीत की फिर सो गए और मालगाड़ी ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। शराब नहीं पीते तो युवक इस हादसे से बच जाते।