RAIPUR. एक समय था जब पत्रकारिता की क्षेत्र में युवा अपना कॅरियर बनाने के लिए उत्साहित रहते थे। प्रदेश के पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में बीजेएमसी, एमजेएमसी, एमए पत्रकारिता, एमएससी मास मीडिया जैसे कोर्स में युवाओं को एडमिशन के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन आज विश्वविद्यालय में छात्रों का अभाव हो गया है। जिसके कारण कॉलेज प्रबंधन ने इस सत्र से नए कोर्स भी शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2024 के सत्र में नए कोर्स में छात्र एडमिशन ले सकेंगे।
बता दें, छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता का एक मात्र विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता में भविष्य बनाने वाले युवाओं की पहली पसंद हुआ करता था। इस विश्वविद्यालय में न जाने कितने अच्छे व तेज, तर्रार पत्रकार समाज को दिया है।
वहीं अब आज ऐसी स्थिति आ गई है कि अब इस विश्वविद्यालय को छात्रों का इंतजार है किसी भी कोर्स के सीट फूल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय में अब अन्य कोर्स भी शुरू करने का निर्णय इस सत्र से लिया है। नए कोर्स के अलावा पहले चलाए जा रहे सभी कोर्स की भी पढ़ाई कराई जाएगी।
इस सत्र से इन कोर्स शुरू
सत्र 2024-25 में ही पीजी डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, एमए हेल्थ कम्युनिकेशन, एमए टूरिज्म एण्ड ट्रेवल कम्युनिकेशन, एमए रूरल एण्ड ट्राइबल कम्युनिकेशन, एमए डिजिटल मीडिया, एमएससी इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
इनमें से कुछ विषय ही मीडिया और पब्लिक रिलेशन से संबंधित हैं। इसके अलावा अन्य शेष पाठ्यक्रम टूरिज्म, ट्रेवल और इवेंट सेक्टर से जुड़े हुए पाठ्यक्रम हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना पर गौर करें तो 16 मई से आवेदन शुरू हो गए है। एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में इन कोर्स के एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए 16 मई से आवेदन शुरू किया गया है। अभी तक अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। इच्छुक युवा एडमिशन ले सकते हैं।