RAJNANDGAON. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के गौ सेवकों ने आज राजनांदगांव पशु विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया। और पशु चिकित्सकों के फील्ड में नहीं जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
इसके साथ ही व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है। आरोप है कि बीते दिनों चिकित्सकों के मौके पर नहीं पहुंचने की वजह से एक गाय और उसके नवजात बछड़े की मौत हुई थी।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के गौ सेवकों ने शुक्रवार को राजनांदगांव के पशु विभाग कार्यालय का घेराव किया। गौ सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि गौ रक्षकों के द्वारा पशु चिकित्सकों को किसी भी आपात स्थिति में बुलाने पर डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचते। फील्ड में जाने के लिए चिकित्सक बहाना बनाते हैं।
बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षक प्रमुख प्रशांत दुबे ने कहा कि बीते दिनों गौ रक्षकों के बुलाने पर भी चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे एक नवजात बछड़े और गाय की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एरिया का बहाना भी बनाते हैं। गौ रक्षकों के बुलाने पर डॉक्टर यह मेरा एरिया नहीं है कहकर भी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ।
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक अपने दफ्तर से बाहर ही नहीं निकलते हैं। उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो गौ सेवकों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
वहीं इस पूरे मामले में पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक अनूप चटर्जी ने कहा कि संबंधित चिकित्सकों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
राजनांदगांव के पशु चिकित्सालय में भी पशुओं के लिए व्यापक सुविधा नजर नहीं आती है, तो वहीं एक्सीडेंट और अन्य स्थिति में लोग गौ सेवकों को सूचना देते हैं। गौ सेवकों के द्वारा मौके पर जाने के बाद गौ रक्षा के लिए डॉक्टर को सूचित करने के बाद भी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचते हैं। अधिकांश गौ सेवक गाय को अस्पताल तक पहुंचते हैं।
ऐसे में त्वरित उपचार नहीं मिलने की वजह से पशुधन की मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए गौ सेवकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। और पशु चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सकों को निर्देशित कर व्यवस्था सुधारने को लेकर मांग की है।
वहीं लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर भी गौ रक्षकों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। वहीं ज्ञापन में नामजद पशु चिकित्सकों के रवैया से विभाग को अवगत कराया है।