NEW DELHI. अब अंग्रेजी बोलना आसान होगा। दरअसल, टेक दिग्गज गूगल अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इसी क्रम में गूगल ने हाल ही में एआई पावर्ड स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल को पेश कर दिया है।
गूगल की इस धमाकेदार फीचर की मदद से लोगों की कमजोर इंग्लिश बेहतर हो सकती है। अगर आपकी इंग्लिश कमजोर हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। गूगल एआई पावर्ड टूल स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर से घर बैठे आसानी से इंग्लिश सीखी जा सकती है।
गूगल के इस टूल की मदद से आप अपने अंग्रेजी बोलने के तरीके को सुधार सकते हैं। गूगल इस टूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद ली है। यूजर्स को अंग्रेजी सीखाने के लिए ये टूल रियल टाइम में लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है।
ऐसे में यूजर्स के लिए ये नया फीचर काफी लाभदायक साबित हो सकता है। गूगल के मुताबिक, स्पीकिंग प्रैक्टिस एआई टूल से यूजर्स अपने सवालों को टाइप करके या फिर बोलकर भी पूछ सकते हैं।
गूगल का नया स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर गूगल के सर्च लैब प्रोग्राम का एक हिस्सा है। ऐसे में इसका फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं।
गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम में साइनअप करने के बाद यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। मौजूदा वक्त में ये 6 देशों में उपलब्थ है, इसमें भारत, अर्जेटीना, वेनेजुएला, इंडोनेशिया, मैक्सिको और कोलंबिया शामिल है।
गूगल का ये फीचर कमजोर अंग्रेजी वालों के लिए वरदान की तरह काम कर सकता है। ये फीचर एआई की मदद से यूजर्स को सही ग्रामर भी बताएगा। ये फीचर लोगों को दो तरफ का संचार बताती है, ऐसे में ये एआई टूल यूजर्स के लिए इंग्लिश टीचर का काम कर सकता है।