RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामसरार में बीते दिनों बोर चालू करते समय ब्लास्ट होने से फार्म हाऊस के एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बोर के कन्ट्रोल पैनल से जोड़कर बम प्लांट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के द्वारा फार्म हाऊस के मालिक के मौत की साजिश रची गई थी।
राजनांदगांव जिले के जामसरार में बोर चालू करते समय बम विस्फोट से फार्म हाऊस में काम करने वाले मजदूर नरेश कुमार ओटी की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि घटना स्थल पर मोटर स्टार्टर पैनल पर लगे अतिरिक्त वायर से पुलिस को अहम सुराग मिला था, जिसकी जांच करते हुए पता चला कि बिजली मिस्त्री का काम करने वाले जामसरार गांव के कुमान कंवर का पूर्व से वैष्णव परिवार से रंजिश था। कुमान कंवर का वैष्णव परिवार के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था।
वर्ष 2015 में संतोष वैष्णव की मां नगर पंचायत चुनाव में खड़ी हुई थी। वहीं आरोपी कुमान कंवर की पत्नी भी जामसरार कला से पंचायत चुनाव लड़ी थी। इसी चुनावी माहौल में वैष्णव परिवार व आरोपी के बीच विवाद हुआ था। पूर्व में आरोपी के पूर्वज के द्वारा पैतृक जमीन को वैष्णव परिवार को बेचा गया था। जिसका प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है।
नवंबर-दिसबंर 2023 में सुनील वैष्णव के साथ फसल कटाई के संबंध में पूनः कुमान कंवर का विवाद हुआ था। जिससे आरोपी के मन में वैष्णव परिवार के प्रति बदला लेने की भावना बानी हुई थी। आरोपी कुमान कंवर वैष्णव परिवार से पूर्व से रंजिश रखता था, जिसने वर्ष 2015 से ही अपने बांये हाथ में गोदना से “मेरा जानी दुश्मन संतोष, सतीश, पप्पू का छोटा भाई और पूरा वैष्णव परिवार है” लिखा रखा था।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी के द्वारा वैष्णव परिवार से दुश्मनी के चलते बोर में लगभग 2 किलो का बम प्लांट किया गया था। जिससे मजदूर की मौत हो गई।
आरोपी के द्वारा लगभग 6 महीने पहले दिवाली में फोड़ने वाले पटाखे को लाकर अपने घर की बाड़ी में छोटा बम तैयार कर उसे सेल बैट्ररी के माध्यम से ब्लाट कर परीक्षण किया था। दीवाली के समय से वह अत्याधिक मात्रा में पटाखे का बारूद ईकठ्ठा कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में बारूद भर कर वायर कनेक्शन के माध्यम से बम तैयार कर लिया था। आरोपी जानता था कि फार्म हाउस में बोर का मोटर रोज सुबह सुनील वैष्णव आकर चालू करता है।
आरोपी ने 28 अप्रैल की मध्य रात्रि संतोष वैष्णव के फार्म हाउस में घुसकर अपने द्वारा बनाये गए बम को बोर के कन्ट्रोल पैनल से जोड़कर जमीन में गाड़ दिया। लेकिन सुनील वैष्णव को मारने की उसकी यह योजना असफल रही।
उस दिन बोर चालू करने संतोष वैष्णव की जगह उनका कर्मचारी नरेश कुमार ओटी पहुंचा और जैसे ही उसने बोर स्टार्ट करने बटन दबाया एक जोरदर धमाका हुआ जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया है।