RAIPUR. छत्तीगसढ़ निजी व सरकारी सभी सकूलों में एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत भी प्रवेश शुरू होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार RTE से निजी स्कूलों में एडमिशन 1 जून से शुरू होंगे।
प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई की 52 हजार से अधिक सीटें हैं। इन सीटों के आवंटन के लिए पिछले दिनों लॉटरी निकाली गई। इसके आधार पर करीब 42 हजार सीटें बांटी गई। इसके अनुसार 30 जून तक संंबंधित स्कूलों में प्रवेश दिए जाएंगे।
वहीं, दूसरे चरण के तहत प्रवेश के लिए 1 जुलाई से आवेदन मंगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि जिन छात्रों का लिस्ट में नाम आया है, उनका प्रवेश संबंधित स्कूलों में 1 जून से होगा। स्कूल इन छात्रों को प्रवेश देने में आनाकानी नहीं कर सकते हैं। प्रवेश के लिए परेशान करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी।
रायपुर जिले के निजी स्कूलों में आरटीई की साढ़े पांच हजार सीटें हैं। इनमें प्रवेश के लिए 19 हजार से अधिक आवेदन मिले थे। दस्तावेज सत्यापन के बाद साढ़े आठ हजार आवेदन निरस्त किए गए। जानकारी के मुताबिक डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने, पात्रता नहीं होने समेत अन्य कारणों से यह आवेदन रिजेक्ट हुए हैं।
इसके अलावा शेष आवेदन में से लॉटरी निकाली गई और अधिकांश सीटों काे आवंटित किया गया है। इसी तरह यहां कई ऐसे भी स्कूल थे जहां सीटों की तुलना में कम आवेदन आए, वहां लॉटरी नहीं निकाली गई। आवेदन के आधार पर सीटें दी गई है।
दूसरी ओर, बीकॉम फर्स्ट ईयर के तहत पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार, 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से पिछले दिनों बीकॉम फर्स्ट ईयर के नतीजे जारी किए गए थे। इस परीक्षा में दस हजार छात्र शामिल हुए थे। करीब 50 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले दिनों कुछ पीजी कक्षाओं के रिजल्ट भी जारी हुए हैं। इनके अनुसार भी रीवैल व रीटोटलिंग की प्रक्रिया चल रही है। रविवि की वेबसाइट से इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। इससे पहले, बीएससी फर्स्ट, सेकंड व थर्ड के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन की प्रक्रिया