RAIPUR. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। सीजीबोर्ड के परिणाम कल यानि 9 मई को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। इस सूचना आज विभाग द्वारा जारी की गई है।
बता दें कि इसके पहले बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं अब कल परीक्षा के नतीजे 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 का परिणाम 09 मई को जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में इस वर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक किया गया था।
दोनों कक्षाओं के कुल 7 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है, जिसमें 12वीं से 4 लाख और 10वीं के करीब 3 लाख छात्र शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभा गृह में इन परिणामों को जारी किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के परिणाम को माशिमं की अध्यक्ष रेणु पिल्ले जारी करेंगी। वहीं माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, आचार संहिता की वजह से इस बार शिक्षा मंत्री शामिल नहीं होंगे।
ऐसे चेक करें 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
– 10वीं, 12वीं 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक में से जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
– इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें।
– रोल नंबर दर्ज करते ही सीजीबीएसई 10वीं या 12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– स्क्रीन पर 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।