सेक्टर-5 का मामला, कर लिया था चार व दो बीएचके मकान का निर्माण
BHILAI. बीएसपी ने गुरुवार को अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करते हुए पक्के मकानों को ढहाया। सेक्टर-5 के सड़क-08 में कब्जाधारियों ने अवैध रूप से पक्के मकानों का निर्माण कर लिया था। चर्चा है कि अवैध मकानों को लाखों रुपये में बेचकर कमाई भी कर रहे थे। इसे लेकर तोडूदस्ता ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
बता दें कि टाउनशिप में अवैध कब्जाधारियों का बोलबाला है। हर सेक्टर के आवासों पर कब्जाधारी काबिज हैं। सेक्टर-5 के सड़क-08 में निर्मित अवैध नए पक्के आवासों को आज भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग की टीम द्वारा तोड़ा गया। वहीं अवैध कब्जे करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई भी की गई। बताया जा रहा था कि नाले के किनारे सेक्टर-05, में भू-माफियाओं और दलालों द्वारा अवैध आवास निर्मित कर पचास हजार से लेकर तीन लाख रुपए में बेचा जा रहा है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि पाइप लाइन से प्रत्येक घरों में अवैध रूप से होल कर अवैध कनेक्शन लिया हुआ है। इस वजह से सेक्टर-05, के घरों में पानी का दवाब कम हो गया है। कटिया मारकर बिजली चोरी भी की जा रही है। चर्चा यह भी है कि इन कब्जेधारियों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध नवनिर्मित मकान को दवाब के बावजूद तोड़ा गया।
नारेबाजी का बना रहे थे दबाव
कब्जाधारी कार्रवाई को देखते हुए बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। तब बीएसपी के अफसरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, कोतवाली भिलाई सेक्टर-06, एसडीएम भिलाई तथा CISF को दिया। कार्रवाई का BMS नेता रविशंकर सिंह, हरिशंकर सिंह तथा एनके गुप्ता ने भी समर्थन किया।