SURAJPUR. सूरजपुर कलेक्ट्रेट भवन में संचालित नकल शाखा सहित मानचित्र शाखा रिश्वतखोरी का अड्डा बना हुआ है। यहां के कर्मचारी सरेआम रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए हैं। कलेक्ट्रेट में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सूरजपुर कलेक्ट्रेट भवन में स्थित नकल शाखा में साफ देखा जा रहा है कि वह किसी भी प्रकार का काम करने की एवज में खुलेआम पैसे ले रहे हैं। जब एक शख्स ने उनसे इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो वहा पदस्थ संत कुमार राजवाड़े ने पैसा लेना स्वीकार भी किया। साथ ही मानचित्र शाखा में भी ग्रामीणों से खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो कैद हुआ है।
जब एक शख्स ने इस मामले में वहां पदस्थ सुरेश शुक्ला से जानकारी लेनी चाही तो वो अपना पैसा है, पान मंगवाने के लिए निकाला हूं कहते हुए पैसा छुपाते नजर आए। वहीं अब इस वीडियो के आधार पर कलेक्टर रोहित ब्यास ने मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
लेकिन सवाल यह है कि कलेक्ट्रेट परिसर में जहां कलेक्टर सहित जिले के सभी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं। वहां इस प्रकार का खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है और अधिकारियों को इसकी भनक नहीं है।
तो क्या यह माना जाए कि अधिकारी बेपरवाह हैं या बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से रिश्वत का यह खुला खेल चल रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कैमरे में कैद होने के बाद इन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है।